Bihar Politics: सीएम नीतीश के मिशन 2024 को एक और झटका !
Jun 08, 2023, 11:45 AM IST
Bihar Politics: हाल ही में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक 12 जून को होने वाली थी जिसे कैंसिल कर दिया गया था. लेकिन अब यह बैठक 23 जून को पटना में होगी. जेडयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया. 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक पटना में होगी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डी राजा, सीताराम येचुरी और माले के राष्ट्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सहमति दिया. 23 तारीख को बैठक विपक्षी दलों की पटना में होगी. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा तिथि स्पष्ट हो गया है. लेकिन इसी बीच नीतीश कुमार को एक और झटका लगा है बताया जा रहा है तेलंगाना के सीएम केसीआर बिहार नहीं आ रहे.