Bihar Politics : बिहार में होने वाला है बड़ा सियासी उठापटक.टूट सकता है BJP-JDU गठबंधन
Aug 11, 2022, 18:39 PM IST
बिहार ( Bihar ) की राजनीति के लिए अगले 2 दिन काफी महत्वपूर्ण है. ऐसी संभावना जताई जा रही है इन दो दिनों में राज्य में कोई बड़ा सियासी उठापटक होने वाला है. राज्य की एनडीए ( Bihar NDA ) सरकार में उठापटक होने की बात कही जा रही है. दरअसल, एनडीए में शामिल जदयू ( JDU ) ने अपने सांसदों और विधायकों को 11 अगस्त को पटना बुलाया है. तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी ( RJD ) ने भी अपने सभी विधायकों को उस दिन पटना ( Patna ) में रहने का निर्देश दिया है. ऐसे में सभी घटनाक्रम इस ओर इशारा कर रहे हैं कि बिहार की राजनीति ( Bihar Politics ) में कुछ बड़ा होने वाला है.