Bihar Politics : RJD की रणनीति से BJP भी सचेत
Jul 08, 2022, 23:55 PM IST
AIMIM के चार विधायकों को तोड़कर क्या RJD ने फिर से सीमांचल में बढ़त बना ली है ?बिहार में जब से AIMIM के चार विधायक RJD में शामिल हुए हैं,तब से बिहार की राजनीति में उबाल आया है...अब ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या सीमांचल में आरजेडी वापसी कर रही है...देखिए ये रिपोर्ट....