Bihar Politics : भाई वीरेंद्र ने Sushil Modi पर बोला हमला.कहा-`इस सरकार को कोई भी छूएगा वो जल जाएगा`
Aug 29, 2022, 15:11 PM IST
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से शुरू हुआ घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है...सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार पलटवार का दौर जारी है...इसी क्रम में बीजेपी सांसद सुशील मोदी ( Sushil Modi ) के आरोपों पर आरजेडी नेता और भाई वीरेंद्र ने प्रतिक्रिया दे भाई वीरेंद्र ने कहा-'सुशील मोदी को केंद्र में कुछ बनना है...बीजेपी के जो लोग अपने विरोधी को गाली देने का काम करते हैं...उन्हें केंद्र में पद मिलता है....इस सरकार को कोई भी छूएगा वो जल जाएगा...