RJD ने मार्च में Tejashwi Yadav की ताजपोशी का किया दावा...JDU में तेजस्वी को लेकर विरोधाभास
Feb 22, 2023, 11:33 AM IST
Mahagathbandhan News : महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) के हाथ में सौंपने को लेकर अब JDU में विरोधाभास नजर आ रहा है...एक तरफ जहां सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) सार्वजनिक रुप से तेजस्वी के हांथों में कमान सौंपने की बात कह चुकें हैं...तो वहीं JDU में इसपर एक राय नहीं है...RJD ने तो मार्च में तेजस्वी की ताजपोशी का दावा भी कर दिया है...देखिए ये पूरी रिपोर्ट...