Bihar Politics: RJD विधायक भाई वीरेंद्र का विवादित बयान, कहा गिरिराज सिंह असली हिंदू हैं ही नहीं
रोहित Sep 30, 2023, 09:33 AM IST Bihar Politics: RJD विधायक भाई वीरेंद्र का विवादित बयान सामने आया है. RJD विधायक भाई वीरेंद्र केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर विवदित बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह असली हिंदू हैं ही नहीं.