Tejashwi Yadav की ताजपोशी पर विवाद...RJD खुश...JDU नाराज़ !
Feb 22, 2023, 11:33 AM IST
Bihar Politics: 2025 में महागठबंधन ( Mahagathbandhan ) का नेतृत्व तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) के हाथ में सौंपने को लेकर अब JDU में विरोधाभास नजर आ रहा है...एक तरफ जहां सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) सार्वजनिक रुप से तेजस्वी के हांथों में कमान सौंपने की बात कह चुकें हैं...तो वहीं JDU में इसपर एक राय नहीं है...देखिए ये पूरी रिपोर्ट...