Bihar Politics: पहले धर्म से खिलवाड़...अब सेना बनी `हथियार` | RJD Vs BJP
Thu, 19 Jan 2023-4:11 pm,
पहले 'धर्म' से खिलवाड़...अब सेना बनी 'हथियार'. .जी हां, कोई पूछे बिहार की सियासत में क्या चल रहा है तो बड़ी ही आसानी से इसका जवाब दिया जा सकता है कि बिहार की सियासत में विवादित (Bihar Politics) बयानों की बौछार हो रही है. पहले शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas Row) को लेकर विवादित बयान दिया और अब सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव (Surendra Prasad Yadav) ने देश की आर्मी को सियासी हथियार बनाया है. जिसके जरिए बीजेपी पर वार किया लेकिन इस वार में सियासत और सेना में फर्क करना भूल गए