Bihar Politics: क्या सीमांचल के `मंदिर-मठों` पर हो रहा कब्जा ?
Sep 17, 2021, 07:22 AM IST
नीतीश सरकार (Nitish Government) के एक लेटर और बीजेपी कोटे के मंत्री के दावे को लेक बिहार की राजनीति में गरमाहट आ गई है. दरअसल मामला अवैध घुसपैठ को लेकर है. मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) दावा करते हैं कि सीमांचल में घुसपैठियों ने मंदिर-मठ पर कब्जा कर लिया है. वहीं घुसपैठ को लेकर राज्य सरकार ने किशनगंज (Kishanganj) जिला प्रशासन को पहचान का आदेश दिया है. इन दोनों मसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष छोड़िए JDU ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विपक्ष दोनों की नूरा कुश्ती का लुत्फ ले रहा है.