JDU नेता Upendra Kushwaha का RJD पर पलटवार...RJD ने भी कुशवाहा को दिया जवाब
Jan 03, 2023, 13:22 PM IST
Bihar Politics : आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने बीते दिनों सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला था. इसके बाद जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोशल मीडिया के जरिये पलटवार किया है. उन्होंने लिखा है, 'तेजस्वी जी, जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताइए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है'...देखिए पूरी ख़बर...