Bihar Politics : कृषि रोड मैप पर JDU की खरी-खरी, JDU ने कहा- आंकड़े बोलते हैं
Sep 24, 2022, 12:33 PM IST
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) भले ही अब तक बने तीन कृषि रोड मैप पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि कृषि रोड मैप अपने उस मकसद में कामयाब नहीं रहे हैं, जिनके लिए इनको बनाया गया था, लेकिन अपने सहयोगी दल के मंत्री की बात से JDU के नेता इत्तेफाक नहीं रखते हैं | इनका कहना है कि आंकड़े बोलते हैं, आप देख लीजिए Bihar में पहले कितना उत्पादन था और कृषि रोड मैप लागू होने के बाद उनमें किस तरह से बदलाव आया है | कृषि मंत्री के सवाल पर JDU कोटे के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने कहा कि अभी नए हैं, हो सकता है उन्हे समझ में नहीं आया हो...देखें पूरी रिपोर्ट !