Bihar Politics: Jitan Ram Manjhi का Amit Shah पर निशाना-`CM Nitish क्या BJP के पास आवेदन देने गए थे`
Feb 26, 2023, 10:11 AM IST
Jitan Ram Manjhi Vs Amit Shah : गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) पर दिए गए बयान को लेकर अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बीजेपी पर निशाना साधा है...मांझी ने कहा-'नीतीश कुमार क्या BJP के पास आवेदन देने गए थे'...दरअसल अमित शाह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था की 'नीतीश जी के लिए BJP के सारे दरवाजे बंद हैं...मैंने तो मेरे जीवन में इतना झूठ बोलकर दल-बदल करने वाला नेता ही नहीं देखा'....देखिए पूरी वीडियो...