Bihar Politics : CM Nitish kumar को पीएम देखना चाहते हैं Jitan Ram Manjhi
Sep 09, 2022, 23:55 PM IST
Bihar Politics : बिहार ( Bihar ) के सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) दिल्ली (Delhi) दौरे के बाद अब (West Bengal) पश्चिम बंगाल और (Odisha) ओडिशा का दौरा करेंगे. 2024 चुनाव को लेकर सीएम नीतीश लगातार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं, जहां एक तरफ सीएम नीतीश 2024 चुनाव में पीएम फेस होने से इनकार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ( Jitanram Manjh) ने कहा कि वे सीएम नीतीश को 2024 में पीएम (PM) बनते देखना चाहते हैं....देखिए पूरी ख़बर !