Bihar Politics : नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को ललन सिंह ने दे डाली ये नसीहत...
Feb 21, 2023, 08:51 AM IST
Bihar Politics : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा बनाने से यू-टर्न ले लिया. ललन सिंह ने कहा, हमने तय नहीं किया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार कौन होगा. 2025 जब आएगा, हम इस पर गौर करेंगे. हमने ये नहीं कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार कौन होगा. नीतीश कुमार ने कई मौकों पर कहा कि तेजस्वी यादव 2025 में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. इस बीच, ललन सिंह ने दावा किया कि कुशवाहा के बाहर निकलने से जदयू को कोई नुकसान नहीं होगा, उन्होंने कहा कि उन्हें पलटी मार की आदत है.