Bihar Politics : JDU से RCP Singh के इस्तीफे पर बोले मंत्री Nitin Nabin,कहा- `ये अंदरूनी मामला है`
Aug 09, 2022, 18:52 PM IST
Bihar Politics : जदयू ( JDU ) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ( RCP Singh ) की मुश्किलें बढ़ गई है... उनकी पार्टी ने ही उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है. पार्टी ने नोटिस जारी करके उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने JDU में रहते हुए अकूत संपत्ति बनाई है. इस मामले को लेकर जदयू ने आरसीपी सिंह को नोटिस भेजकर जवाब मांगा हैं, इनसब के बीच आरसीपी सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए JDU से इस्तीफा दे दिया है...वहीं जेडीयू से आरसीपी सिंह के इस्तीफे पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा- 'ये जदयू का अंदरूनी मामला है'...देखिए पूरी ख़बर...