Bihar Politics:मेरे पिताजी को बंधक बनाकर दिल्ली में रखा गया है- Tejpratap Yadav
Oct 02, 2021, 22:22 PM IST
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मेरे पिताजी को बंधक बनाकर दिल्ली में रखा गया है, कुछ लोग RJD में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख लिए हैं' RJD में 4 से 5 लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे है', पिता जी को जेल से लगभग 1 वर्ष हुए,' हमारे पिताजी को दिल्ली में ही रोके रखा गया है',' मैंने पिताजी से बात की पटना चलिए, हम साथ रहेंगे',' पिताजी के वक्त जनता के लिए दरवाजा हमेशा खुला रहता था',' कुछ लोगों ने गेट में रस्सा बंधवा दिया ताकि जनता दूर रहें', 'मैं किसका बेटा हूं किसी को बताने की जरूरत नहीं','पार्टी को तोड़ने में लगे लोगों की जानकारी और रिकॉर्डिंग मेरे पास','यहां कुछ लोग मेरे साथ तेजस्वी और पिता जी को गाली देते है','पिताजी के निर्देश पर मैंने बांसुरी का सिंबल लिया