Bihar Politics: Nitish Kumar और RCP Singh में बयानबाजी हुई तेज..RCP ने बताई अपनी हैसियत
Sep 13, 2022, 12:22 PM IST
RCP Vs Nitish : (CM Nitish Kumar) सीएम नीतीश कुमार और (RCP Singh) आरसीपी सिंह की दोस्ती कभी फेमस हुआ करती थी. अब उनकी अदावत भी जगजाहिर है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और आरसीपी सिंह (RCP Singh) अब एक-दूसरे पर तल्ख बयानबाजी करने लगे हैं.पहले नीतीश कुमार ने RCP को उनकी हैसियत बताई तो अब RCP सिंह ने अपनी औकात बताई है...RCP Singh ने कहा-'इस देश के सभी नागरिकों की हैसियत बराबर है...आइएएस अपने काबिलियत से बने थे...और जब हम जब IAS थे तब आप सड़क पर घूम रहे थे...इसलिए हैसियत मत पूछिए...देखिए पूरी ख़बर...