Bihar Politics : Upendra Kushwaha के बयान पर सियासी घमासान
Nov 09, 2022, 15:22 PM IST
Bihar Politics : बिहार में उपचुनाव के बाद से सियासत लगातार गर्म है...ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा के बयान ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है...कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार में महागठबंधन की ही जीत होगी और उपचुनाव में भी महागठबंधन की ही जीत हुई है...जबकि उपचुनाव की 2 सीटों में से एक मोकामा पर आरजेडी और गोपालगंज में बीजेपी की जीत हुई थी...देखिए पूरी ख़बर...