Bihar Politics : रामचरितमानस पर फिर सियासी घमासान...JDU और RJD में छिड़ी जुबानी जंग
Mar 01, 2023, 11:55 AM IST
Ramcharitmanas Row : रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर (Bihar education minister) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है...एक बार फिर बिहार के शिक्षा मंत्री ने हिन्दू आस्था पर प्रहार किया...बोले मानस में कुछ कचरा है...जिसे बाहर निकालने की जरुरत है...जिसपर JDU बुरी तरह से बौखलाई हुई है...JDU प्रवक्ता डॉ संजीव सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री को इलाज की जरुरत है...और मैं डॉक्टर हूं...वहीं कांग्रेस ने भी RJD आलाकमान को संज्ञान लेने की नसीहत दी है..