स्कूलों में छुट्टी पर Politics तेज.Upendra Kushawaha के ट्वीट से गरमाई सियासत
Jul 31, 2022, 13:00 PM IST
बिहार के किशनगंज (Kishanganj) और कटिहार (Katihar) के कुछ सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी रविवार के बदले शुक्रवार (schools closed on friday) को होने की ख़बर सामने आई...इसके पहले झारखंड के कई जिलों से भी जुमे में स्कूल बंदी (Juma Holiday Row) की बात सामने आई थी, इस मामले पर जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट ने बिहार में सियासी आग भड़का दी है...देखिए पूरी ख़बर !