चुनावी मैदान में उतरेंगे Prashant Kishor, कहा-`50 फीसदी लोग चाहते हैं नया विकल्प`
सौरभ झा Mon, 10 Jun 2024-9:01 pm,
Bihar Politic: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य यह है कि ऐसे सारे लोगों को एकजुट करना जो नया दल नया विकल्प बनाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सर्वे के अनुसार 50 से 55 फीसदी लोग ये चाहते हैं कि बिहार में नया प्रयास या नया विकल्प होना चाहिए. वर्तमान में जो दल हैं उनसे बिहार सुधरने वाला नहीं है. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जब हमने पदयात्रा शुरू की तो हर प्रखंड से 20 लोगों को चुनकर निकालने का हमारा लक्ष्य था. इससे अब बिहार में करीब 15 हजार लोग हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि हर प्रखंड से अगर दो से ढाई हजार लोग जुड़ते हैं तो पदयात्रा खत्म होने तक हमारा अनुमान है कि ये संख्या करीब 1 करोड़ तक लोग संस्थापक सदस्य के रूप में जुड़ जाएंगे. देखें वीडियो.