Bihar Politics : बिहार में CBI और ED पर बैन की तैयारी ?
Aug 30, 2022, 09:55 AM IST
Bihar Politics : बिहार में जिस तरह सीबीआई (CBI No Entry in Bihar) की कार्रवाई हुई उसे लेकर अब राजनीति गर्मा गई है. सियासत यहां तक पहुंच गई है कि सीबीआई और ईडी को बिहार में बैन करने की मांग उठ गई है. आरजेडी ने इसे के लेकर सरकार से प्रस्ताव पास कराने की मांग की है, जेडीयू ने भी इसका समर्थन किया है. लेकिन बीजेपी के तेवर तल्ख है.