Bihar Politics : विपक्ष को एक जुट करने के लिए कांग्रेस पर दबाव , 2024 के लिए तेजस्वी और नीतीश कुमार की ज़ोरदार वकालत
Feb 19, 2023, 19:44 PM IST
Bihar Politics : दिल्ली में सोनिया और राहुल से मुलाक़ात के बाद नीतीश ने कहा कांग्रेस को अब देर नहीं करनी चाहिए उन्हें तुरंत विपक्ष को एक जुट करने की तरफ़ कदम बढ़ाना चाहिए. यही बात तेजस्वी ने भी दोहराई साथ ही नसीहत भी दीते. जस्वी ने कहा विपक्ष को आरएसएस और बीजेपी की बाटों और राज करो की नीति के ख़िलाफ़ काम करना होगा.