Bihar Politics : Lalu-Rabri शासनकाल पर सवाल ! CM Nitish Kumar ने कहा-`पहले लोग घर से नहीं निकलते थे`
Oct 22, 2022, 11:44 AM IST
बिहार में सियासी उठापटक जारी है...इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) ने लालू-राबड़ी ( Lalu yadav-Rabri Devi ) राज पर बयान दे दिया है...सीएम नीतीश ने कहा '2005 से पहले लोग घर से बाहर निकलने में सोचते थे...हमारे आने के बाद बदलाव हुआ है'...अब सीएम नीतीश के इस बयान पर बिहार में सियासी घमासान शुरु हो गया है...देखिए ये रिपोर्ट...