Bihar Politics : JP Nadda से नहीं मिले RCP Singh.कल रात 9 बजे दोनों के मिलने का था कार्यक्रम
Aug 27, 2022, 14:44 PM IST
Bihar Politics : बिहार में सत्ता बदलने के साथ शुरु हुई सियासी हलचल खत्म हन का नाम नहीं ले रही है...जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जब से सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़ा है तब से लगातार ये अटकले लगाई जा रही हैं कि RCP Singh बीजेपी में शामिल होंगे...कल रात 9 बजे आरसीपी सिंह की मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष JP Nadda से होन वाली थी लेकिन किसी कारणवश मुलाकात नहीं हो सकी....देखिए ये रिपोर्ट...