RJD MLA Sudhakar Singh का एक बार फिर CM Nitish Kumar पर प्रहार
Feb 19, 2023, 18:00 PM IST
Bihar Politics : विधायक सुधाकर सिंह ( Sudhakar Singh ) अपने बयानों के तीर से JDU और महागठबंधन को असहज कर रहे हैं...सुधाकर सिंह मानने को तैयार नहीं है...एक बार फिर RJD विधायक ने सीएम नीतीश (Sudhakar Vs Nitish) के काम और ईमानदारी पर सवाल उठाए हैं...इतना ही नहीं सुधाकर सिंह ने सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि...आप अपनी मन पसंद सीट से चुनाव लड़ लीजिए...इस बार जनता जवाब देगी...क्योंकि लोगों को असलियत का पता चल चुका है....सवाल उठता है कि ये दोस्ती और ये अदावत साथ-साथ कैसे निभेगी?...देखिए ये रिपोर्ट...