Bihar Politics : RJD ने किया BJP की मांग का समर्थन
Jun 15, 2022, 14:11 PM IST
जनसंख्या नियंत्रण कानून ( population control bill ) पर बीजेपी ( BJP ) की मांग का आरजेडी ( RJD ) ने समर्थन किया है.जनसंख्या नियंत्रण कानून पर आरजेडी विधायक राहुल तिवारी ( Rahul Tiwari ) ने कहा-'देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है.बढ़ती जनसंख्या की वजह से बेरोजगारी बढ़ती है.जनसंख्या की वजह से विकास की रफ्तार पर भी असर पड़ता है...