Bihar Politics: Tejashwi Yadav अब तक नहीं Present किये दागी Ministers पर Evidence
Mar 19, 2021, 11:11 AM IST
बिहार पॉलिटिक्स: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि सरकार में लगभग 60 फीसदी नेगा दागी हैं, जिनका सबूत तेजस्वी यादव के पास है. तेजस्वी यादव के दावे वाले बयान पर कहा गया था कि सबूत पेश करें, लेकिन तेजस्वी यादव द्वारा अब तक सबूत पेश नहीं किया गया.