Bihar Politics : Tejashwi Yadav का BJP पर जोरदार हमला
Sep 27, 2022, 15:22 PM IST
दिल्ली से पटना वापस लौटते ही तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने बीजेपी ( BJP ) पर जोरदार हमला बोला...बीजेपी लगातार हरियाणा में हुए सम्मान रैली को लेकर सवाल खड़े कर रही थी...इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा 'बेचैनी सबको है...40 में से 39 जीते थे अब 40 में से एक जीत जाएं वही बहुत बड़ी बात है'...देखिए पूरी वीडियो...