Bihar Politics : RJD नेता Uday Narayan Choudhary के बयान पर मचा घमासान !
Jan 30, 2023, 00:00 AM IST
Bihar Politics : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता उदय नारायण चौधरी सिमुलतला पहुंचे थे....यहां उन्होंने कहा कि बिहार में जब हमारी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तो सिमुलतला को प्रखंड और पर्यटक स्थल का दर्जा मिलेगा....अभी लंगड़ी सरकार है बहुमत में आने के बाद यह वादा पूरा होगा...