Bihar Politics केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने बिहार में मदरसों के सर्वे की मांग की
Sep 02, 2022, 23:47 PM IST
Bihar Politics : बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है...नए-नए बयानों से राजनीति का पारा चरम पर है...इस बार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh ) ने मदरसों को लेकर बयान दिया है...गिरिराज सिंह ने यूपी की तर्ज पर बिहार में मदरसों का भी सर्वे कराने की मांग की है...देखिए ये रिपोर्ट....