Bihar Politics : मंत्री Israel Mansuri मामले पर Bihar Vidhansabha में हंगामा
Mar 01, 2023, 11:55 AM IST
RJD कोटे से मंत्री इसराइल मंसूरी की मुश्किलें बढ़ सकती है...मुजफ्फरपुर में कांटी हत्याकांड (Kanti murder case) की जांच की आंच अब मंत्री इसराइल मंसूरी (Israel Mansuri) तक पहुंच गई है...आज बिहार विधानसभा में कार्यवाही के दौरान बीजेपी ने मंत्री इसराइल को लेकर जमकर हंगामा किया...जिसके बाद सीएम(CM Nitish Kumar) ने न सिर्फ जांच का आश्वासन दिया...बल्कि मंत्री इसराइल को अपने चैंबर में तलब भी कर लिया...देखिए पूरी ख़बर...