Bihar Politics : तिरंगे के साथ Amit shah का स्वागत.BJP राष्ट्रीय सचिव Rituraj Sinha ने की तैयारी
Aug 01, 2022, 20:46 PM IST
पटना ( Patna ) में बीजेपी ( BJP ) के सभी मोर्चों की बैठक हुई...बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) और गृह मंत्री अमित शाह ने भी बैठक में भाग लिया...रविवार को जब Amit shah पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तब उनका स्वागत तिरंगे से की गई...जिसकी तैयारी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने की थी...देखिए ये रिपोर्ट...