Bihar Politics: नीतीश कुमार का सियासी दांव क्या होगा ?
Sep 22, 2022, 23:37 PM IST
नीतीश कुमार बिहार पर फोकस करेंगे या पूरे देश पर दांव आजमाएंगे? ये सवाल इतना बड़ा होता जा रहा है कि इस पर बिहार ही नहीं देश का सियासी समीकरण निर्भर करेगा...नीतीश के एक इशारे, शिवानंद तिवारी के एक मशविरे और उपेंद्र कुशवाहा के एक बयान ने इस सवाल को सतह पर ला दिया है.