Bihar Politics : विपक्षियों के सहारे Nitish kumar फतह करेंगे 2024 ?
Sep 04, 2022, 23:33 PM IST
जब से जेडीयू बीजेपी का गठबंधन टूटा है तब से सीएम नीतीश कुमार की पार्टी JDU राष्ट्रीय फलक पर उतरने को बेचैन दिख रही है... जेडीयू में बैठकों का दौर जारी है...JDU की बैठकों में लगातार नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की जा रही है इसी को देखते हुए जल्द ही नीतीश कुमार को राष्ट्रीय राजनीति में उतारा जा सकता है... नीतीश विपक्षी एकता के सहारे पीएम बनने का सपना देख रहे हैं और इसी को लेकर सीएम बहुत जल्द दिल्ली भी जाने वाले हैं...