Bihar Pollution: सावधान! आफत में बिहारवासियों की सांसे! खराब AQI ने बढ़ाई लोगों की चिंता
Bihar Pollution: इन दिनों बिहार के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. पटना और उसके आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहेद खराब हो गई है. आमतौर पर दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ता था, लेकिन इस बार दिवाली से पहले ही पटना समेत कई शहरों में सांस लेना मुश्किल हो गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI की स्थिति बेहद खराब है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं. देखें वीडियो.