प्रशांत किशोर ने 10 लाख नौकरी पर नीतीश-तेजस्वी को दिया चैंलेज
Aug 18, 2022, 21:48 PM IST
जेडीयू के पूर्व नेता और नीतीश के खासमखास पीके ने कहा है कि अगर नीतीश-तेजस्वी की सरकार एक या दो साल में 10 लाख नौकरियां दे देती है तो मैं जन सुराज अभियान बंद कर दूंगा. पीके ने पूछा है कि स्कूलों में पढ़ा रहे टीचरों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं तो नई नौकरियां कहां से देंगे? प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि नीतीश कुर्सी पर फेविकोल लगाकर चिपके हुए हैं. पार्टियां इधर से उधर होती रहती हैं लेकिन ये नहीं हिलते.