Bihar Ramcharitmanas Controversy: `मस्जिद में बैठ कर लिखी गई थी रामचरितमानस`, RJD विधायक के बयान पर हुआ बवाल
Jun 16, 2023, 20:44 PM IST
Bihar Ramcharitmanas Controversy: रामचरित मानस को लेकर बिहार में एक बार फिर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. एक बार फिर रामचरित मानस विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है. राजद विधायक रीतलाल यादव ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है. राजद विधायक ने कहा कि मस्जिद में रामचरित मानस लिखा गया था.