राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 10000 नई नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी : मंत्री दिलीप जायसवाल
सौरभ झा Thu, 27 Jun 2024-9:34 pm,
पटना: बिहार में दुबारा एनडीए सरकार बनने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 10000 बहालियों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जी मीडिया से खास बातचीत में मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि 15 वर्षों से यह प्रक्रिया चल रही थी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में इसे पूरा कर लिया गया है. 3 जुलाई को पटना के बापू सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से 10000 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. इन बहालियों में विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और लिपिक के पद शामिल हैं. इससे भूमि विवादों में 90% की कमी आने की उम्मीद है.