Bihar Flood: खतरे के निशान से ऊपर बह रही ये नदियां, लोगों को घरों में घुस रहा पानी
Bihar Flood: बिहार में गंगा सहित कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. राजधानी पटना में गंगा और पुनपुन खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. गंगा नदी से सटे शहर और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पानी का फैलाव तटीय और दियारा क्षेत्रों में तेजी से हो रहा है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण मुंगेर, भागलपुर और पटना के तटवर्ती इलाकों में पानी फैल रहा है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. भागलपुर शहर के बूढ़ानाथ, बरारी, बाबूपुर सहित कई इलाकों में पानी घुस गया है. देखिए पूरी वीडियो.