Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार शिक्षक नियमावली में संशोधन पर बोले शिक्षा मंत्री
Jun 27, 2023, 20:55 PM IST
Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार सरकार के मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने कहा कि बड़ी संख्या में रिक्तियां होने के कारण सरकार ने ऐसा फैसला लिया है. प्रो.चंद्रशेखर ने कहा कि बहाली के दौरान देखा गया की अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के अभ्यर्थी नहीं मिल पाये थे. सीट खाली रह जाती थी. जिसके बाद सरकार ने ऐसा फैसला लिया है. प्रो.चंद्रशेखर ने कहा कि अब देश का कोई भी अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकता है. इस बहाली प्रक्रिया में प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा और उन्हें बहाल किया जायेगा. हर चीज का विरोध होता है, अच्छी चीजों का भी विरोध होता है, बुरी चीजों का भी विरोध होता है. हमें उसका क्या करना चाहिए.