Bihar Teacher Recruitment: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और BPSC कितने शिक्षकों की करेगी भर्ती
May 03, 2023, 11:31 AM IST
Bihar Teacher Recruitment: सरकार ने शिक्षकों की बहाली को मंजूरी दे दी है. सरकार ने 1 लाख 78 हजार 26 शिक्षकों की बहाली का फैसला किया है. शिक्षा विभाग कक्षा 1 से 5 के लिए 85477 शिक्षकों की भर्ती करेगा, जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, कक्षा 11 से 12 के लिए 57618 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी और कक्षा 9 से 10 के लिए 33186 शिक्षकों की बहाली होगी. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों का नया वेतन इस प्रकार होगा, कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को 44130 रुपये, कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों को 49050, कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों को 53970, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को 55610 रुपये मिलेंगे.