Bihar : आज BPSC की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक Exam
Feb 12, 2023, 16:00 PM IST
आज Bihar में BPSC की 68वीं प्रारंभिक Exam... सूबे के कई जिलों में परीक्षा का आयोजन किया गया है... साथ ही सभी जिले के केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है...अलग-अलग राज्यों से छात्र केंद्र पर Exam देने पहुंच रहे है...बता दें कि परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे भी लगाए गए है....देखें पूरी ख़बर...