Bihar Tourism in the beginning : बिहार में पर्यटन निगम न्यू ईयर पर घूमने के लिए कम बजट में दे रहा है ये टूर पैकेज
Dec 27, 2022, 15:11 PM IST
Bihar Tourism in the beginning : अगर आप न्यू ईयर पर कहीं भा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये वीडियो बहुत अच्छी है. बिहार में पर्यटन निगम न्यू ईयर पर घूमने के लिए कम बजट में दे रहा है टूर पैकेज लेकर आया ह. बुकिंग के लिए R Block स्थित कौटिल्य विहारसल से कर सकते हैं संपर्क. इस पैकेज के तहत डीलक्स बस का किराया 1580, ट्रेवलर बस का 1650 और डेकर बस का 1570 है.