Bihar Utsav 2023: दिल्ली हाट में आयोजित हुआ बिहार महोत्सव, किन्नरों ने बिहार का नाम किया रोशन
Mar 26, 2023, 20:33 PM IST
Bihar Utsav 2023: दिल्ली हाट आईएनए में कहल रहे बिहार उत्सव कार्यक्रम में 120 स्टॉल के साथ कलाकारों की ओर से उनके कला की खास प्रस्तुति लगी है. इसमें गीत-संगीत पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. दिल्ली के हाट आईएनए (Haat INA) में गुरुवार यानी 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक बिहार उत्सव मनाया जा रहा है.