शादी में खाना खाने घुसा शख्स, दूल्हे से बताई अपनी व्यथा, फिर जानिए क्या हुआ
Dec 02, 2022, 23:33 PM IST
वायरल वीडियो में युवक दूल्हे राजा के साथ स्टेज पर बैठा नजर आ रहा है. वह दूल्हे से कहता है कि हम तो शादी में आए हैं, पर हमें नहीं पता आपका नाम क्या है? हम हॉस्टल में रहते हैं. हम भूखे थे. खाना नहीं बना था. हमने देखा कि वहां कुछ प्रोग्राम चल रहा है तो हम यहां खाना खाने आ गए. क्या आपको कोई समस्या है? इस पर दूल्हे का कहना है कि कोई दिक्कत नहीं है. आप उसे खाते हैं. छात्रावास में अन्य बच्चों के लिए भी भोजन लेते रहें. दूल्हे का यह जवाब सुनकर लड़के के दोस्त हंसने लगे. और हां, आदमी दूल्हे को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं देकर चला जाता है.