बेगूसराय में शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर दो युवकों का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल
Dec 01, 2022, 17:33 PM IST
बेगूसराय में वायरल हो रहा एक वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. साथ ही यह बताने के लिए काफी है कि अब अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ पूरी तरह से गायब हो गया है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह के दौरान दो युवक खुलेआम डीजे की धुन पर हाथ हिलाते हुए डांस कर रहे हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे दो युवक डीजे की धुन पर हाथ हिलाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह 8 सेकेंड का वीडियो बताने के लिए काफी है. जहां खुलेआम डीजे की धुन पर हथियार लहरा रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. यह वायरल वीडियो लोहिया नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि ZEE मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. लेकिन देखा जाए तो हाल के दिनों में फायरिंग की कई घटनाएं और हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुए हैं. इससे यह कहा जा सकता है कि पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं जो कहीं न कहीं एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.