बिहार: प्रचंड गर्मी में भयंकर जलसंकट
May 29, 2019, 20:18 PM IST
बिहार में भयंकर सूखे के आसार हैं. मई के आखिरी हफ्ते से ही पानी की किल्लत गहराने लगी है. एक तरफ आसमान से आग बरस रहा है. दूसरी तरफ इस प्रचंड गर्मी में जलसंकट से जान सांसत में है.प्यास बुझाने के लिए राज्य के लोगों को भारी कष्ट उठाने पड़ रहे हैं. आगे के आसार और चिंतित करने वाले हैं.
एक ओऱ सूखा सबकी प्राण सूखाने को बेताब है...दूसरी तरफ सियासत का अपना राग है..