बिहार में बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में पछुआ हवा चलने से तापमान में होगा उतार-चढ़ाव रहेगा
Nov 22, 2022, 17:55 PM IST
Bihar Weather: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार से राजधानी सहित आसपास के इलाकों में सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा. वहीं दिन के समय धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 48 घंटे में तापमान में गिरावट की संभावना है. पश्चिमी हवा के कारण राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में तापमान में उतार-चढ़ाव का अनुभव होगा. सोमवार को प्रदेश के 12 जिलों में न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की गयी है. इसमें राजधानी पटना भी शामिल है. इन जिलों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. पश्चिमी हवा का असर मौसम पर साफ दिखाई दे रहा है.