Weather News: भागलपुर में 42 डिग्री पहुंचा पारा, राहगीरों की मदद के लिए उतरे स्थानीय लोग
Bhagalpur Weather Update: भागलपुर में उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बारिश के बाद दो दिन तक मौसम सुहावना रहने के बाद अब क्षेत्र का तापमान फिर से 42 डिग्री पर पहुंच गया है. इसके साथ ही हवा न चलने से उमस भी बढ़ गई है. जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. भागलपुर में चौक चौराहों पर नगर निगम ने लोगों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की है. तो वहीं तिलकामांझी कृषि भवन के पास कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने राहगीरों की मदद के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की है. वीडियो देखें.